23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की चाल मान पुलिस सावधान ही रही

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित मिर्गीटांड़ गांव में अजीत हांसदा की गला रेत कर निर्मम हत्या के बाद तीन दिनों तक शव गांव में ही पड़ा रहा. पुलिस इस घटना को नक्सलियों द्वारा पुलिस को चारा डाल कर फंसाने की बात सोच कर सहमी रही. तीन दिन बाद पुलिस भारी सुरक्षा […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित मिर्गीटांड़ गांव में अजीत हांसदा की गला रेत कर निर्मम हत्या के बाद तीन दिनों तक शव गांव में ही पड़ा रहा. पुलिस इस घटना को नक्सलियों द्वारा पुलिस को चारा डाल कर फंसाने की बात सोच कर सहमी रही.

तीन दिन बाद पुलिस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाइक पर सवार होकर बीहड़ रास्ते से होकर मिर्गीटांड़ गांव पहुंची तब जाकर शव उठा और पोस्मार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस गांव में ज्यादा देर रूकी नहीं.

ग्राम प्रधान रवि टुडू, मृतक के बड़े भाई गुरूचरण हांसदा और जालपा हांसदा समेत कई ग्रामीणों से जानकारी ली और शव उठा कर वहां से सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकल गयी. शव को पुलिस के समक्ष चारा के रूप में नक्सलियों कई जगहों पर प्रयोग किया है. पुलिस को फंसा कर घटना को अंजाम दिया है. इसलिए पुलिस चौंकना थी. एसएसपी के दिशा निर्देश पर विशेष फोर्स वहां पहुंची थी.

घटना रविवार रात को हुई थी. सोमवार शाम को ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाघुड़िया पंसस सुनाराम सोरेन और मुखिया कारमी सोरेन के पति हुडिंग सोरेन को दी थी. पंचायत प्रतिनिधियों ने इसी सूचना सोमवार रात में गालूडीह थाना को दी. रात होने से पुलिस नहीं आयी.

दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव पहुंची. तब 3 दिन बाद गांव से शव उठा. शव से दरुगध रही था. पूरे प्रकरण में ये चीज स्पष्ट हो गयी है कि अब भी क्षेत्र के लोगों और पुलिस में नक्सलियों का भय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें