13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ ने ट्रैक्टर जुलूस निकाला

शिक्षित बेरोजगार ट्रैक्टर मालिक संघ आंदोलित धालभूमगढ़ : शिक्षित बेरोजगार ट्रैक्टर मालिक संघ ने मंगलवार को धालभूमगढ़ में काला बिल्ला लगा कर ट्रैक्टर जुलूस निकाला और उपायुक्त के नाम सीओ हरीश चंद्र मुंडा को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. जुलूस दुधचुआ से निकाला गया. जुलूस प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. मांग पत्र में बताया […]

शिक्षित बेरोजगार ट्रैक्टर मालिक संघ आंदोलित
धालभूमगढ़ : शिक्षित बेरोजगार ट्रैक्टर मालिक संघ ने मंगलवार को धालभूमगढ़ में काला बिल्ला लगा कर ट्रैक्टर जुलूस निकाला और उपायुक्त के नाम सीओ हरीश चंद्र मुंडा को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. जुलूस दुधचुआ से निकाला गया. जुलूस प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. मांग पत्र में बताया गया है कि प्रखंड में खेती मानसून पर आधारित है.
बचे समय में ट्रैक्टर खड़े रहते हैं. इस समय बालू, ईंट, मुरुम और गिट्टी का परिवहन ही विकल्प है. प्रशासन बालू का परिवहन चालान निर्गत नहीं कर रहा है. सरकार और बालू अन्य सामग्रियों को पेनाल्टी रॉयल्टी लेकर योजनाओं का विपत्र भुगतान कर रही है. बालू और अन्य सामग्री परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों को प्रशासन द्वारा जब्त कर मामला दर्ज किया जा रहा है.
ट्रैक्टर मालिकों की मंशा अवैध बालू उठाव का नहीं है. ट्रैक्टर मालिक संबंधित ग्राम सभा को प्रति ट्रैक्टर 200 से 300 रुपये भुगतान होता है. बालू सरकारी और अन्य योजनाओं में आपूर्ति की जाती है. सीओ ने ट्रैक्टर मालिकों को भरोसा दिलाया कि मांग पत्र वरीय पदाधिकारी को प्रेषित की जायेगी. जुलूस में शांखो, बासुदेव सिंह, बुद्धेश्वर, फकीर चंद्र अग्रवाल, आदित्य नमाता, मंजय महतो, भीम मुमरू, नौशाल अली, संजय साहा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें