Advertisement
श्रद्धा से पूजे गये बड़ाम बाबा, भीड़ उमड़ी
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित चालकडीह में सार्वजनिन बड़ाम बाबा पूजा कमेटी के तत्वावधान में शनिवार की दोपहर में धूमधाम से बड़ाम बाबा की पूजा की गयी. पूजा के मौके पर बड़ा तालाब से कलश में जल भर कर कलश यात्र निकाली गयी. कलश यात्र में शामिल लोग झुपार कर रहे थे. कलश यात्र […]
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित चालकडीह में सार्वजनिन बड़ाम बाबा पूजा कमेटी के तत्वावधान में शनिवार की दोपहर में धूमधाम से बड़ाम बाबा की पूजा की गयी. पूजा के मौके पर बड़ा तालाब से कलश में जल भर कर कलश यात्र निकाली गयी. कलश यात्र में शामिल लोग झुपार कर रहे थे.
कलश यात्र जहां- जहां से गुजरी लोगों ने कलश लेकर चलने वाले मुकेश बेहरा का पांव पखार कर पूजा की. राजस्टेट चौक के पास बड़ाम बाबा की पूजा स्थली पर कलश स्थापित कर पूजा की गयी. पूजा के मौके पर मुकेश बेहरा, शंकर बेहरा, सुनील बेहरा, गांधी बेहरा, गौतम बेहरा, घांसी बेहरा, शिल्पा बेहरा, छोटू बेहरा समेत चालकडीह और उसके आसपास के पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. पूजा शंकर बेहरा, सुनील बेहरा और शीतल बेहरा ने करायी. पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बड़ाम बाबा की पूजा रात में भी होगी. पूजा का समापन रविवार को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement