घाटशिला : घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनादि मित्र की अध्यक्षता में बार भवन में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में बार की सदस्य मुनमुन दास ने अपने पति सुब्रतो दास पर हुए हमले की लिखित में जानकारी दी.
गौरतलब हो कि मुनमुन दास का पति एवं घाटशिला के अखबार एजेंट सुब्रतो दास पर अखबार बेचने का दबाव बनाते हुए एक अखबार (प्रभात खबर नहीं) के प्रसार प्रबंधक, सहायक प्रसार प्रबंधक, इक्जिक्यूटिव ने शनिवार को जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना में सुब्रतो दास गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने इस संबंध में घाटशिला थाना में हमलावरों पर मामला दर्ज कराया गया है.
बार भवन में हुई बैठक में बार के सचिव अरुण कुमार ओझा ने बताया कि अध्यक्ष को लिखे आवेदन में मुनमुन दास ने कहा है कि उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है. आवेदन में संभावना व्यक्त की गयी है कि सुब्रतो पर फिर हमला हो सकता है. बार की बैठक में मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी, ताकि फिर से घटना की पुनरार्वृति नहीं हो.
सचिव अरुण कुमार के अनुसार बार भवन में हुई बैठक में केपी दास, धनंजय सिंह, शैलेश सिंह, दीपक महंथी, तपेश दास, किरिटी गुहा, सुनंदन चौधरी समेत 30 अन्य सदस्य मौजूद थे.