मुसाबनी : मुसाबनी प्राथमिक स्वास्थ्य को हाल में सीएससी बनाया गया है, परंतु स्वास्थ्य सुविधा में कोई खास बदलाव नहीं आया है. यहां उपलब्ध करायी गयी एक्सरे मशीन फरवरी 2012 से बेकार पड़ा है.
उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. यहां एक्सरे तकनीशियन की पदस्थापना विभाग ने कर दी, पर एक्सरे मशीन गोदाम की शोभा बढ़ रही है एवं तकनीशियन कृष्णा प्रसाद सीएचसी में मरीजों का परचा बनाने का काम कर रहे हैं. जहां मशीन रखी गयी है, वहां बरसात में छत से पानी चू रहा है.
ऐसे में बिना उपयोग के ही मशीन खराब हो जायेगी. जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में फरवरी 12 में एलेंजर्स कंपनी का एक्सरे मशीन दिया गया था. उक्त मशीन के रख रखाव की जिम्मेवारी कंपनी की है. पिछले डेढ़ साल से कंपनी के सर्विस इंजीनियर तीन बार एक्सरे मशीन के मैटेनेंस एवं सर्विसिंग के लिए मुसाबनी आ चुके हैं.
अब तक डेढ़ साल बाद भी एक्सरे मशीन को चालू नहीं किया गया है. चालू किये ही मशीन की वांरटी अवधि बीत जायेगा. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली ने बताया कि सीएचसी में जगह की कमी है.
मशीन चालू करने के डार्क रूम समेत दो कमरा चाहिए. एक्सरे प्लेट एवं अन्य उपकरण के लिए साठ हजार रुपये की जरूरत है. सुविधा नहीं होने से मशीन चालू नहीं हो पायी. सिविल सजर्न को इसकी जानकारी दी गयी है.