नवादा : पिछले कई दिनों से मौसम बनने के बाद शनिवार को हल्की बारिश होना शुरू हुआ. इससे सुखाड़ का दंश ङोल रहे किसानों के मुरझाये चेहरे पर चमक आ गयी है. बारिश के अभाव में किसान अपने खेतों में बिचड़ा गिराने के लिए आसमान देख रहे थे. जिला कृषि पदाधिकारी विगु विद्यार्थी ने बताया कि मौसम विभाग का अनुमान अब सच होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से नॉरमल बारिश होने की संभावना बनी है. उन्होंने कहा कि जिले में इसी तरह की बारिश होती रही तो 10 अगस्त तक खेतों में बिचड़ा लगा दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 80 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने के लिए आठ हजार हेक्टेयर में बिचड़ा लगाया गया था. जिसे बारिश के अभाव में नहीं लगाया गया. दिनों भर रह रह कर हुई बारिश ने किसानों के अंदर उम्मीद की किरण जगा दी है. किसान हल–बैल लेकर खेतों में जुट गये हैं.