17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ में एक की मौत, मुसाबनी में तीन झुलसे

आकाशीय बिजली ने मचाया तांडव, पांच स्थानों पर वज्रपात, छह लोग आये चपेट में धालभूमगढ़/मुसाबनी : धालभूमगढ़, मुसाबनी व पटमदा में पांच अलग–अलग जगहों पर आकाशीय बिजली ने तांडव मचाया है. घटना में धालभूमगढ़ में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी एवं एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं मुसाबनी में वज्रपात से तीन व […]

आकाशीय बिजली ने मचाया तांडव, पांच स्थानों पर वज्रपात, छह लोग आये चपेट में

धालभूमगढ़/मुसाबनी : धालभूमगढ़, मुसाबनी पटमदा में पांच अलगअलग जगहों पर आकाशीय बिजली ने तांडव मचाया है. घटना में धालभूमगढ़ में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी एवं एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं मुसाबनी में वज्रपात से तीन पटमदा में महिला झुलस गयीं.

जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र में पहली घटना डेड़ांग गांव के पास खेत में हुई. खेत में काम कर रहे कायरा किस्कू (28) की वज्रपात होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, कनास गांव में वज्रपात होने से उमा कांत मंडल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जाता है कि वह दशरथ सोरेन के घर के पास बैठा था, तभी वज्रपात हुई और वह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे घाटशिला के सिंह नर्सिग होम में भरती किया गया है. इधर मुसाबनी में गुरुवार की शाम को वज्रपात से गुगी युवती समेत तीन महिलाएं बुरी तरह से झुलस गयीं. झुलसी महिलाओं को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी ले जाया गया.

यहां डुमरिया के पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ भारतेंदु भूषण ने उनका इलाज किया. डॉ भूषण के मुताबिक तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. देवली की गुंगी युवती सुचित्र भकत (18) गांव के ही उत्तम पाल के बरामदे में बैठी थी, तभी अचानक वज्रपात हुआ. वज्रपात से सुचित्र भकत बेहोश हो गयी. उसे ग्रामीण उपचार किया गया. उसे गोबर लगाया गया.

इसके बाद उसे इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया. वज्रपात की दूसरी घटना नीमडीहडुंगरीडीह में घटी. पुटकी माहली (55) तथा जुहरा माहली (40) खेत में धान रोपणी कर हाथ पैर धो रही थीं.

उसी समय वज्रपात हुआ. वज्रपात से दोनों बेहोश हो गयी. बगल के खेत में काम कर रहे लोगों ने परिवार वालों को खबर दी गयी और परिवार वालों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. देवली में वज्रपात से उत्तम पाल के घर के पास नीम पेड़ तथा उसके घर के छत की टाली क्षतिग्रस्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें