घाटशिला : घाटशिला में मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर बंटी सिंह से राशि लेकर अमानत में खयानत करने के आरोपी को घाटशिला थाना के सअनि बीएन यादव ने 22-23 जून की रात में गिरफ्तार कर लिया है.
श्री यादव ने बताया कि दीपक राय चौधरी और भरत सिंह ने इस मामले में बंटी सिंह से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 11 हजार रुपये लिये थे. जब मोबाइल टॉवर नहीं लगा और बंटी सिंह ने आरोपियों से राशि मांगी तो उन्होंने एक चेक दिया.
उक्त चेक बैंक में बाउंस होने के बाद बंटी सिंह ने दीपक राय चौधरी और भरत सिंह पर मामला दर्ज कराया. पिछले कई दिनों से आरोपी फरार था. परंतु उसे रात में पुलिस ने धर दबोचा. रविवार को उसे जेल भेज दिया गया. इस संबंध में घाटशिला थाना में बंटी सिंह के बयान पर मामला दर्ज हुआ था.