बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं का होने का सिलसिला जारी है. छह जून को अज्ञात चोरों ने अरधेंदु साव नामक व्यक्ति के घर दिन दहाड़े हजारों की चोरी कर ली. इस संबंध में श्री साव ने थाना में लिखित सूचना दी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है.
अरधेंदु साव ने बताया कि कल उनके घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठा कर अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की. उन्होंने बताया कि चोर घर के दो दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुसे. इसके बाद आलमिरा तोड़ कर गहने और नगदी की चोरी कर ली. घटनास्थल पर चोर की लाल रंग की चप्पल छूट गयी. विदित हो कि बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है.
इस गिरोह ने अब तक दिन दहाड़े सोना की दुकान समेत छह घरों में चोरी की है, परंतु पुलिस का इस गिरोह का कोई सुराग नहीं मिला है. दिन दहाड़े हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष है.