चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के कलशीमुग गांव के राजबांध सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का ग्रामीणों ने उपायुक्त और सांसद को लिखित शिकायत कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस अवसर पर ग्राम प्रधान मिहीर महतो, गौतम महतो, तरणी महतो, संजय महतो, तारापद महतो, धरनी धर महतो आदि ग्रामीणों ने बताया कि समेकित कार्य योजना अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. कार्य स्थल पर ठेकेदार द्वारा प्रक्कलन संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है.
इससे कार्य कर रहे ठेकेदार और प्राक्कलन की जानकारी नहीं हो पा रही है. उपायुक्त और सांसद को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी तौर पर तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा प्राक्कलन के आधार पर तालाब की खुदाई नहीं की जा रही है. तालाब से खोदी गयी मिट्टी को तालाब के बगल में ही फेंका जा रहा है. ठेकेदार की कार्य की गति को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि बरसात के पूर्व तालाब का कार्य पूरा नहीं हो पायेगा. बीते दो वर्षो से ठेकेदार द्वारा जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है और किसान खेती करने से वंचित है. तालाब छह एकड़ जमीन में फैला हुआ है.