बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में मैट्रिक के लिए पांच और इंटर के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा में बहरागोड़ा में 2115 परीक्षार्थी के शामिल होंगे. वहीं इंटर के दो परीक्षा केंद्रों में 1270 परीक्षार्थी शामिल होंगे. केशरदा उच्च विद्यालय और बालिका मध्य विद्यालय को मैट्रिक के नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा केंद्र बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में 673, प्रखंड मुख्यालय हिंदी मध्य विद्यालय में 203, बालिका मध्य विद्यालय 255, बहरागोड़ा कॉलेज में 796 और केशरदा उच्च विद्यालय में 188 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेंगे. बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में केपी अंजबर हाई स्कूल कैमा, उच्च विद्यालय खंडामौदा, भवानी देवी उच्च विद्यालय बनकाटी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, एलबीएस उच्च विद्यालय जयपुरा, सीडीएन उच्च विद्यालय पंचाडो, बीबीए उच्च विद्यालय कटूशोल विद्यालय के विद्यार्थी परीक्षा देंगे.