22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 घंटे बाद ग्रामीणों ने खोजा महेेंद्र का शव, डीएसपी ने कहा- चाची ने की हत्या

डुमरिया : डुमरिया के कांटाशोल गांव स्थित कारकाटगोड़ा टोला से लापता महेंद्र टुडू (4) का शव करीब 110 घंटे बाद ग्रामीणों ने बरडीह सीमा के गारलायटांड़ी के पास खेत की मेढ़ पर घास से बरामद किया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने हत्या का कारण व दोषी का पता लाने तथा मुआवजा सहित […]

डुमरिया : डुमरिया के कांटाशोल गांव स्थित कारकाटगोड़ा टोला से लापता महेंद्र टुडू (4) का शव करीब 110 घंटे बाद ग्रामीणों ने बरडीह सीमा के गारलायटांड़ी के पास खेत की मेढ़ पर घास से बरामद किया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने हत्या का कारण व दोषी का पता लाने तथा मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर ढाई घंटे तक शव नहीं उठाने दिया. डीएसपी अजित कुमार विमल के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

हत्या क्यों और कब की इसपर सस्पेंस बरकरार
चार वर्षीय महेंद्र की हत्या किसने, क्यों, कब और कहां की. इस प्रश्न का जवाब अबतक ग्रामीणों व पुलिस को नहीं मिला है. हालांकि पहले दिन से बच्चे की चाची रिंटी मुर्मू पर हत्या का आरोप लग रहा है. इसे लेकर पुलिस उसे हिरासत में रखी हुई है. इसमें डायन-बिसाही का मामला भी आ रहा है. हालांकि पुलिस के समक्ष लगातार बयान बदलने से महिला रिंटी मुर्मू पर हत्या का संदेह है. पुलिस के समक्ष अब हत्या की गुत्थी सुलझाने का दबाव है. डीएसपी ने बताया कि इस कांड में रिंटी मुर्मू का हाथ है. मामले की छानबीन जारी है. मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित थे.
मुआवजा की मांग पर ढाई घंटे पुलिस को शव नहीं उठाने दिया ग्रामीणों ने
हारकर लौटने लगे थे ग्रामीण, दुर्गंध के कारण मिली सफलता
लिपुडुंगरी से निराश होकर ग्रामीण घर लौटने लगे थे. ग्रामीण बरडीह सीमा में पहुंचे तो दुर्गंध आयी. इससे ग्रामीणों को संदेह हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने उस दिशा में तलाश शुरू की. गारलायटांड़ी के पास एक खेत की मेढ़ पर लंबी-लंबी घास के बीच महेंद्र का नंग-धड़ग शव मिला.
कुआं से एक किमी दूरी पर पड़ा था शव
ग्रामीणों ने बताया कि कुआं (जहां महेंद्र के पैंट, शर्ट और जूते बरामद हुए थे) से करीब 1000 मीटर दूर पर शव पड़ा था. वहीं पुलिस व ग्रामीण चार दिनों से शव की तलाश कर रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर डुमरिया थाना प्रभारी मो कुद्दुश, मुसाबनी थाना प्रभारी सुरेश लिंडा और गुड़ाबांदा के ज्योति लाल रजवाड़ दल बल के साथ पहुंचे. एसपी (अभियान) प्रणव आनंद झा और डीएसपी अजित कुमार विमल भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें