22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन की मांग पर सुरदा थ्री शॉफ्ट के मजदूरों ने की हड़ताल

मुसाबनी. बैंक की गलती से दूसरे खाते में चली गयी राशि शाम पांच बजे हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे मजदूर 13 फरवरी की सुबह से शाम पांच बजे तक उत्पादन कार्य रहा ठप मुसाबनी : वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में मंगलवार की सुबह पाली में सुरदा थ्री शॉफ्ट के मजदूर हड़ताल पर […]

मुसाबनी. बैंक की गलती से दूसरे खाते में चली गयी राशि

शाम पांच बजे हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे मजदूर
13 फरवरी की सुबह से शाम पांच बजे तक उत्पादन कार्य रहा ठप
मुसाबनी : वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में मंगलवार की सुबह पाली में सुरदा थ्री शॉफ्ट के मजदूर हड़ताल पर रहे. ठेका कंपनी श्रीराम इपीसी-एसटीटी के कुछ मजदूरों के बैंक खाते में जनवरी का वेतन सोमवार शाम तक नहीं पहुंचने मजदूर आक्रोशित थे. पूर्व में प्रबंधन ने 11 तारीख तक वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन सोमवार तक बैंक खाते में वेतन नहीं पहुंचा. एचसीएल के वरीय खान प्रबंधक परवेज आलम ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि मजदूर नहीं माने. सुबह की पाली में खदान में काम प्रभावित रहा. दोपहर की पाली में मजदूर काम पर नहीं गये. शाम 4.30 बजे ठेका कंपनी के डीजीएम (माइंस) डीएस घोष ने मजदूरों को 15 फरवरी तक वेतन भुगतान की बात कही. इसके बाद मजदूरों ने हड़ताल समाप्त किया. शाम पांच बजे मजदूर खदान में काम करने गये.
250 मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं हुआ : सुरदा खदान में कार्यरत करीब 250 मजदूरों का जनवरी का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार बैंक की गलती के कारण 250 मजदूरों का वेतन दूसरे के खाते में चला गया है. ठेका कंपनी प्रबंधक ने कहा बैंक ऑफ इंडिया की कोलकाता शाखा की गलती से वेतन भुगतान में गड़बड़ी हुई है. ठेका कंपनी ने सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट मजदूरों के जनवरी का वेतन 2.12 करोड़ रुपये सात फरवरी को बैंक में भेज दिया है.
करीब एक हजार मजदूरों के बैंक खाते में वेतन की राशि सही समय पर पहुंच गयी. 250 मजदूरों का वेतन उनके खाते में नहीं पहुंचा. ठेका कंपनी प्रबंधन ने मामले की जांच की, तो दूसरे के खाते में वेतन राशि चले जाने का पता चला. डीजीएम ने कहा जिनके खाते में डबल राशि गयी है,
उनसे रकम वापसी का नोटिस लगाया जायेगा. श्री घोष ने कहा रकम वापसी के लिए मुसाबनी में अलग से काउंटर खोला जायेगा. सहायक मैकेनिकल फिरोज ने मंगलवार शाम को अपने खाते में गये दूसरे के वेतन 10,800 रुपये जमा करा दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें