घाटशिला : दो वर्ष पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अनादि मित्रा ने केपी साहा को 36 मतों से पराजित किया था. वहीं महासचिव पद के दावेदार अरुण ओझा ने दशरथ महतो को 41 मतों से हराया था. 2015 में अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार अनादि मित्रा को 95 वोट मिले थे, तो उनके सामने खड़े केपी साहा को 59 मत प्राप्त हुए थे.
महासचिव पद के विजयी उम्मीदवार अरुण ओझा को 90 वोट मिले थे, तो प्रतिद्वंदी दशरथ महतो को 49 वोट प्राप्त हुए थे. वर्ष 2015 के चुनाव में 171 मतदाताओं में से 154 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं उपाध्यक्ष पद पर गौरांग चंद्र महतो ने रवींद्र प्रधान को पराजित किया था. श्री महतो को चुनाव में 49 वोट मिले थे.
वहीं श्री प्रधान को 14 वोट प्राप्त हुए थे. कोषाध्यक्ष पद पर सुजीत कुमार पंडा ने किरटी गुहा को पराजित किया था. सुजीत पंडा को 106 वोट मिले थे. श्री गुहा को 44 वोट मिले थे. इस वर्ष भी गौरांग चंद्र महतो ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.