17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : रिम्स से हथकड़ी की रस्सी काट कर फरार कैदी की पाकुड़ और दुमका में तलाश शुरू, इन दो हत्याकांड का है अरोपी

रिम्स के मेडिसिन आइसीयू से शनिवार की सुबह एक कैदी सिद्धेश्वर मरैया (20) हथकड़ी की रस्सी काटकर फरार हो गया था. उसकी तलाश पाकुड़ व दुमका में की जा रही है़. पाकुड़ के अमलपाड़ा थाना क्षेत्र के बनकई में उसका घर है़ वह दोहरे हत्याकांड का आरोपी है़.

ranchi rims hospital news today, rims ranchi latest news, रांची : रिम्स के मेडिसिन आइसीयू से शनिवार की सुबह एक कैदी सिद्धेश्वर मरैया (20) हथकड़ी की रस्सी काटकर फरार हो गया था. उसकी तलाश पाकुड़ व दुमका में की जा रही है़ पाकुड़ के अमलपाड़ा थाना क्षेत्र के बनकई में उसका घर है़ वह दोहरे हत्याकांड का आरोपी है़.

वर्तमान में वह दुमका जेल में बंद था़

फरार कैदी के मामले में सुरक्षा में लगे जवानों के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बरियातू पुलिस ने पाकुड़ व दुमका पुलिस से मदद मांगी है़ दुमका के डीएसपी व काठीकुंड के थाना प्रभारी सहित जिले की पुलिस उसकी तलाश में लग गये है़ं रांची से भी पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में दुमका और पाकुड़ जायेगी़

मेडिसिन आइसीयू से पहले भी कैदी हो चुका है फरार :

एक साल पूर्व भी एक कैदी मेडिसिन आइसीयू से ही फरार हुआ था़ गौरतलब है कि रिम्स के पास 100 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी हैं. वहीं करीब 100 सैप के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. साथ ही वहां बरियातू टीओपी में पुलिस कर्मियों की तैनाती है. उसके बाद भी इस तरह की घटना रिम्‍स में अक्सर हो रही है़

पेट दर्द की शिकायत पर रिम्स में कराया गया था भर्ती

गौरतलब है कि चार फरवरी को अचानक पेट दर्द हाेने की शिकायत पर उसे रिम्स के मेडिसिन आइसीयू में डॉ. सीबी शर्मा की देखरेख में भर्ती किया गया था़ यहां बेड नंबर 3611 में उसका इलाज चल रहा था, जहां से हाथ में लगी रस्सी काटकर वह फरार हो गया था़ उसकी सुरक्षा में रांची जिला बल के सिपाही राजू नंदन मेहता व देवेंद्र कुमार सिपाही को रखा गया था़ इधर, सदर डीएसपी ने दोनों सिपाही पर लापरवाही का आरोप लगाया है़ डीएसपी इससे संबंधित रिपोर्ट एसएसपी रांची को भेजेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें