36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में भाकपा माओवादी गंगा प्रसाद राय ने हथियार के साथ किया सरेंडर, कई मामलों में थी तलाश

झारखंड के दुमका जिले में नक्सली गंगा प्रसाद राय (Naxalite Ganga Prasad Rai ) ने हथियार के साथ आज आत्मसमर्पण (surrender) कर दिया. वह भाकपा माओवादी (CPI Maoist ) का सक्रिय सदस्य था. 2014 से 2021 तक नक्सली संगठन (Naxalite organization) में सक्रिय रहा. इस दौरान उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया.

Jharkhand Naxal News, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : झारखंड की दुमका पुलिस के समक्ष भाकपा माओवादी (CPI Maoist) का सक्रिय सदस्य रहे गंगा प्रसाद राय ने आज बुधवार को हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. वह 2014 से 2021 तक संगठन में सक्रिय रहा है और इस दौरान कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (The banned Naxalite organization CPI Maoist) के सक्रिय सदस्य गंगा प्रसाद राय ने आज दुमका पुलिस (dumka police) के समक्ष देसी राइफल के साथ सरेंडर कर दिया. बताया जाता है कि वह झारखंड पुलिस (jharkhand police) की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित था. समाज की मुख्यधारा में जुड़ने को लेकर उसने आत्मसमर्पण किया.

Also Read: झारखंड की सिमडेगा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का कातिल, भेजा गया जेल

नक्सली गंगा प्रसाद राय दुमका के काठीकुंड का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 27 वर्ष है. पुलिस के अनुसार वह 2014 से 2021 तक भाकपा माओवादी के दस्ते में रहा. इस दौरान इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. दुमका पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. बताया जा रहा है कि सरेंडर पॉलिसी से प्र‍भावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने को लेकर उसने आज आत्मसमर्पण कर दिया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगी भारी बारिश,आज यहां होगी बारिश

दुमका पुलिस के अनुसार वर्ष 2016 में दुमका के काठीकुंड में उग्रवादियों द्वारा नाजायज मजमा लगाकर विस्फोटक पदार्थ को छिपाकर रखा गया था. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था. इस कांड में ये गंगा प्रसाद राय शामिल था. वर्ष 2016 में अमड़ापाड़ा में लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों को गांव में बुलाकर जानलेवा हमला कराने का प्रयास करने के मामले में भी ये नक्सली शामिल रहा है.

Also Read: Dhanbad Judge Death Case : धनबाद के जज की मौत मामले में हाइकोर्ट ने जल्द CBI जांच शुरू करने का दिया निर्देश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें