22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमवि तुड़का के शिक्षक के निलंबन का आदेश

जनता दरबार में ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंत्री ने की कार्रवाई शिक्षक सह सचिव पर करीब चार साल से विद्यालय में अनुपस्थित रहने व बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं बांटने का है आरोप अंचल कार्यालय के लिपिक गणेश माझी को भी लगायी फटकार दलाही : मसलिया के प्रखंड प्रांगण में शुक्रवार का आयोजित जनता दरबार […]

जनता दरबार में ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंत्री ने की कार्रवाई

शिक्षक सह सचिव पर करीब चार साल से विद्यालय में अनुपस्थित रहने व बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं बांटने का है आरोप
अंचल कार्यालय के लिपिक गणेश माझी को भी लगायी फटकार
दलाही : मसलिया के प्रखंड प्रांगण में शुक्रवार का आयोजित जनता दरबार में रानीघाघर पंचायत के तुड़का गांव के ग्रामीणों के शिकायत पर वहां उमवि के शिक्षक श्रीनाथ सोरेन को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने निलंबित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया है. विद्यालय के शिक्षक सह सचिव पर करीब चार साल से विद्यालय में अनुपस्थित रहने व बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं बांटने का आरोप लगाया गया था. अंचल कार्यालय के लिपिक गणेश माझी को विधवा सम्मान पेंशन व वृद्धावस्था पेंशन लंबित रख आवेदक को गुमराह करने की शिकायत पर मंत्री ने कड़ी फटकार लगायी.
कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदार और लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी वीआरएस ले लें. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार कृत संकल्प है़ इसके लिए प्रशासन को भी सक्रिय होना होगा़ उन्होंने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाए़ं अपना मोबाइल जनता की सेवा के लिए खुला रखें. उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन का कोटा नहीं होता. विधवा पेंशन का जितना आवेदन आयेगा, सभी को स्वीकृत करें.
जनता दरबार में सभी विभाग के स्टॉल जैसे यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, बाल विकास, मनरेगा, जल एवं स्वच्छता, खाद्य आपूर्ति के स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर पेंशन से संबंधी करीब 200 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया, जिसमें मौके पर 90 पेंशन स्वीकृति ऑन स्पॉट दी गयी. आपदा प्रबंधन के तहत 7 लाभुकों को चेक दिया गया. जबकि पारिवारिक लाभ के तहत 29 लाभुकों 20-20 हजार के चेक सौंपे गये. वही मनरेगा से बकाया भुगतान को लेकर 7 आवेदन , खाद्य सुरक्षा से 174 आवेदन, स्वास्थ्य से 2 आवेदन, बाल विकास से 4 आवेदन, शिक्षा से 2 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास में 43 आवेदन, आपदा मुआवजा में 2 आवेदन पत्र ग्रामीणों द्वारा सौपा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें