दुमका : जल संचयन तथा मछली पालन के उद्देश्य से जिले में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 मशीन के माध्यम से कराये गये डोभा निर्माण में रामगढ़ प्रखंड अव्वल है. भूमि संरक्षण विभाग को जिले में 4 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमें रामगढ़ प्रखंड 919 डोभा निर्माण करा कर सभी प्रखंडों से सबसे आगे है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार हजार लक्ष्य के विरुद्ध मशीन से 3121 डोभा का निर्माण कराया गया है. सभी प्रखंडों को 400 का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें रामगढ़ प्रखंड 919 डोभा निर्माण कराकर सबसे ऊपर है तथा सदर प्रखंड 442 डोभा का निर्माण कराकर दूसरे नंबर पर है. वहीं अन्य सभी प्रखंडों द्वारा लक्ष्य प्राप्त भी नहीं किया जा सका. अपने लक्ष्य के विरुद्ध 119 डोभा का निर्माण कर रानीश्वर प्रखंड सबसे पीछे है.