24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

919 डोभा बनाकर रामगढ़ प्रखंड अव्वल

दुमका : जल संचयन तथा मछली पालन के उद्देश्य से जिले में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 मशीन के माध्यम से कराये गये डोभा निर्माण में रामगढ़ प्रखंड अव्वल है. भूमि संरक्षण विभाग को जिले में 4 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमें रामगढ़ प्रखंड 919 डोभा निर्माण करा कर सभी प्रखंडों […]

दुमका : जल संचयन तथा मछली पालन के उद्देश्य से जिले में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 मशीन के माध्यम से कराये गये डोभा निर्माण में रामगढ़ प्रखंड अव्वल है. भूमि संरक्षण विभाग को जिले में 4 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमें रामगढ़ प्रखंड 919 डोभा निर्माण करा कर सभी प्रखंडों से सबसे आगे है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार हजार लक्ष्य के विरुद्ध मशीन से 3121 डोभा का निर्माण कराया गया है. सभी प्रखंडों को 400 का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें रामगढ़ प्रखंड 919 डोभा निर्माण कराकर सबसे ऊपर है तथा सदर प्रखंड 442 डोभा का निर्माण कराकर दूसरे नंबर पर है. वहीं अन्य सभी प्रखंडों द्वारा लक्ष्य प्राप्त भी नहीं किया जा सका. अपने लक्ष्य के विरुद्ध 119 डोभा का निर्माण कर रानीश्वर प्रखंड सबसे पीछे है.

प्रखंड डोभा निर्माण
रामगढ़ 919
दुमका 442
सरैयाहाट 314
मसलिया 305
गोपीकांदर 289
जामा 191
जरमुंडी 191
शिकारीपाड़ा 165
रानीश्वर 119
बोले पदाधिकारी
जिले को चार हजार का लक्ष्य मिला था. इसके तहत सभी प्रखंडों को भी लक्ष्य दिया गया था. जिसमें रामगढ़ प्रखंड में अच्छा काम हुआ है.
डॉ मदन मोहन जयसवाल, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें