रानीश्वर : थाना क्षेत्र के महिषबाथान हटिया परिसर से गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक 35 वर्षीय युवक का लावारिस शव बरामद किया है. पुलिस को हटिया परिसर में एक शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर रानीश्वर थाना के सअनि दिनेश उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
मृत युवक हल्की गुलाबी रंग का एक टी शर्ट व अंडरवीयर पहने हुए था. शव के बगल में एक गमछा व पानी का बोतल पड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. बुधवार को उक्त युवक को गांव में लोगों ने खाना मांग कर खाते हुए देखा था. गुरुवार की सुबह हटिया परिसर के एक आम के पेड़ के नीचे शव पड़ा हुआ लोगों ने देखा.