निर्णय. प्राइवेट बस पड़ाव में बड़े वाहनों के टॉल टैक्स में किया गया बदलाव
Advertisement
35 नहीं 30 रुपये होगा टॉल टैक्स
निर्णय. प्राइवेट बस पड़ाव में बड़े वाहनों के टॉल टैक्स में किया गया बदलाव दुमका : नगर परिषद के बोर्ड ने प्राइवेट बस पड़ाव में बड़े वाहनों से वसूला जाने वाला टॉल टैक्स के दर में संशोधन करते हुए इसे 35 रुपये से घटा कर 30 रुपये कर दिया है. पिछले वर्ष बड़े वाहनों से […]
दुमका : नगर परिषद के बोर्ड ने प्राइवेट बस पड़ाव में बड़े वाहनों से वसूला जाने वाला टॉल टैक्स के दर में संशोधन करते हुए इसे 35 रुपये से घटा कर 30 रुपये कर दिया है. पिछले वर्ष बड़े वाहनों से 25 रुपये के दर से टॉल टैक्स लिया गया था जिसे इस वर्ष बोर्ड ने बढ़ा कर 35 रुपये कर दिया था. जिस दिन बस पड़ाव से टैक्स वसूली के लिए डाक होनेवाली थी उसी दिन वाहन मालिकों ने प्रति ट्रीप टैक्स की राशि में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी पर आपत्ति जतायी थी. इसी आधार पर पूर्व निर्धारित डाक को रद्द कर दिया गया था. हालांकि डाक के लिए लगभग एक दर्जन बोली लगानेवाले नगर परिषद कार्यालय पहुंचे हुए थे.
नगर परिषद उपाध्यक्ष बिनोद कुमार लाल का कहना था कि पाकुड़ में बड़े वाहनों से 55 रुपये टॉल टैक्स लिया जा रहा है जिससे 35 रुपये काफी कम राशि है, इसे संशोधित करने की जरूरत नहीं है. शनिवार को हुए बोर्ड की बैठक में बढ़ाये गये दर से 5 रूपये कमी करते हुए नया दर पारित किया गया. अब बड़े वाहनों से 30 रुपये और छोटे वाहनों से 25 रुपये के दर से टैक्स संग्रह के लिए नये सिरे से निविदा निकाली जायेगी.
बोर्ड ने शहर से गुजरनेवाले व्यवसायिक वाहनों से टॉल टैक्स वसूलने के लिए नये सिरे से टेंडर निकालने का निर्णय भी लिया है. हालांकि अभी इसकी निर्धारित अवधि के तहत एक साल पूरा नहीं हुआ है. टॉल टैक्स संवेदक ने टॉल वसूलने से इनकार कर दिया है. संवेदक ने नगर परिषद कार्यालय को लिखित रूप से बताया है कि रिंग रोड के शुरू होने के कारण अधिकांश वाहन शहर से नहीं गुजर रहे जिनसे टॉल टैक्स नहीं लिया जा सकता है, ऐसे में अब टॉल वसूली का कोई मायने नहीं रह गया है. कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि दोनों ही टैक्स वसूली के लिए नये सिरे से निविदा आमंत्रित की जायेगी. नगर परिषद के बोर्ड के बैठक में अध्यक्ष अमिता रक्षित, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार लाल, वार्ड पार्षद अरबी खातून, महेश राम, सोनी हेम्ब्रम, मनोज दारूका, सरिता सिन्हा, मंजू मोदी आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement