सरैयाहाट : चरकापाथर स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे शनिवार को शाम भरत दास के घर अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी सदस्य अपने अपने काम पर गये थे. महिला सदस्य घर में ताला बंदकर सब्जी खरीदने सभी हटिया गयी हुई थी.
तभी घर में अचानक आग लग गयी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने से घर में रखे 2 हजार, आवश्यक कागजात, पुआल, चावल, धान व कपड़ा सहित हजरों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. चरकापाथर के मुखिया हरिलाल हांसदा ने पिड़ित परिवार को सहायता के लिए पंचायत के डीलर घनश्याम प्रसाद साह से 10 किलो चावल व 2 लीटर केरोसिन तेल दिलाया.