मुहिम . आज से चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
Advertisement
बिना हेलमेट वाहन चलाया तो लाइसेंस होगा रद्द
मुहिम . आज से चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई यातायात नियमों का पालन कराने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज से जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चालया जायेगा. एक सप्ताह तक यह अभियान चलेगा. लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी. दुमका […]
यातायात नियमों का पालन कराने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज से जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चालया जायेगा. एक सप्ताह तक यह अभियान चलेगा. लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी.
दुमका : उपराजधानी दुमका में 9 से 15 जनवरी तक 28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि इस अभियान से आम जनता सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होगी. यह सबके साझे प्रयास से ही संभव है. उन्होंने कहा कि नौ जनवरी को दुमका शहरी क्षेत्र में जागरूकता के लिए सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा तीन रथ चलाया जायेगा. दुमका पुलिस दुमका जिला के पांच चौराहों पर ड्रंकेन ड्राइविंग, स्पीड ड्रायविंग, सीट बेल्ट के उपयोग, बिना हेलमेट दो पहिया चलाने तथा उसकी सवारी करने के विरुद्ध अभियान चलायेंगे
तथा दोषी व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. कहा : डीटीओ कार्यालय तत्काल लाइसेंस सस्पेंड या निलंबित कर देगा. ड्रंकेन ड्रायविंग की जांच के लिए सिविल सर्जन 9 से 15 जनवरी तक विशेष प्रकोष्ठ बनायेंगे जिसमें तुरंत रिपोर्ट दी जायेगी. दोषी पाये जाने पर तुरंत लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जायेगा.
उन्होंने डीइओ तथा डीएसई को निदेश दिया कि जिला के सभी सरकारी तथा निजी उच्च विद्यालयों में सभी सरकारी तथा निजी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों में निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित करायी जाय तथा निबंध को भारत सरकार द्वारा इस विषयक निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड करायी जाय. विद्यालय स्तर पर पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन करने के निर्देश दिये गये.डीसी ने कहा कि 28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से दुमका के विभिन्न चौक चौराहों पर स्कूली बच्चे बिना हेलमेट चलाने वाले लोगों को तिलक लगाकर पुष्पांजलि देकर भविष्य में हेलमेट पहनकर
चलने का अनुरोध करेंगे.उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूल्स एवं जागरूकता पर एक व्यापक रैली 13 जनवरी को दुमका के डीसी चौक से मध्याह्न 12 बजे शुरू होगी तथा टीन बाजार चौक होते हुए वीर कुंअर सिंह चौक पर सिगनेचर कैम्पेन किया जायेगा. इस रैली में जिला स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मी, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि चैम्बर ऑफ कॉमर्स, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय एवं सभी सरकारी निजी उच्च, मध्य, प्राथमिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक तथा विद्यार्थी,
सभी ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन के अधिकारी तथा कर्मी, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के सभी सदस्य, महिला संगठनों के प्रतिनिधि, साहित्यकार, समाज सेवी आदि भाग लेंगे.उन्होंने कहा कि पथ निर्माण दुमका प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अन्य पथ निर्माण एजेन्सी के साथ 30-35 विद्यालयों में जागरूकता अभियान जिसमें ब्लैक स्पॉट चिह्नितिकरण तथा सुरक्षा के उपाय पर बच्चों को जागरूक करेंगें.
9 से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान
नशे में वाहन चलानेवालों पर भी होगी कार्रवाई
नौ जनवरी को दुमका शहरी क्षेत्र में सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा तीन रथ चलाया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement