रोष. एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन का िवरोध जताने संताल परगना में सड़क पर उतरे स्टूडेंट
Advertisement
दुमका में छात्रावास पर कार्रवाई के विरोध में रैली
रोष. एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन का िवरोध जताने संताल परगना में सड़क पर उतरे स्टूडेंट साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र एकता संघ व बीएसके कॉलेज बरहरवा के छात्र संघ ने गुरुवार को जोय किस्कू व मिठुन विश्वास के नेतृत्व में साहिबगंज महाविद्यालय से रैली निकली. इसमें दर्जनाें छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. […]
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र एकता संघ व बीएसके कॉलेज बरहरवा के छात्र संघ ने गुरुवार को जोय किस्कू व मिठुन विश्वास के नेतृत्व में साहिबगंज महाविद्यालय से रैली निकली. इसमें दर्जनाें छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. रैली सीधे महाविद्यालय से निकल कर चैती दुर्गा, पूर्वी फाटक, पुलिस लाइन होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. उपायुक्त डॉ शैलेश चौरसिया को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें पिछले दिनों सिदो कान्हू मुर्मू विवि दुमका छात्रावास में प्रशासन द्वारा जब्त किये गये 20 से 25 हजार संस्कृतिक धरोहर तीर-धनुष को सम्मानपूर्वक वापस करने की मांग की.
वहीं एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ अन्य कई समस्याओं को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल व कुलपति के नाम भेजा. मौके पर जय किस्कू, अनिल बेसरा, छात्रनायक मशी टुडू, जितेंद्र मरांडी, पतरास टुडू, प्रमोद, गुडता बेसरा, कान्हू मुर्मू, नरेश किस्कू, सुनील सोरेन, बाबूधन सोरेन, सैमसुन सोरेन, बड़का हांसदा, बाबूलाल सोरेन, परमेश्वर हेम्ब्रम, मशी मुर्मू, जेतन टुडू, संजीत मरांडी, चारलेस फ्रांसिस, मंडल सोरेन, संतोष मुर्मू सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
दुमका में छात्रावास पर…
सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था : आदिवासी छात्र संगठन की रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. डीएसपी ललन कुमार, इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, थाना प्रभारी आरआर मिंज, दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement