28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में अवकाश, कैश के लिए भटकते रहे ग्राहक

बंद पड़ा केनरा बैंक व एक्सिस बैंक का एटीएम. जरमुंडी एटीएम के सामने लगा नो कैश का तख्ती बासुकिनाथ : भारत सरकार के नोटबंदी घोषणा के 35 दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं, लोग रुपये एवं खुदरे के लिए परेशान हैं. बैंक खाते में पैसे रहते हुए लोग नगदी के लिए इधर उधर जरूरी […]

बंद पड़ा केनरा बैंक व एक्सिस बैंक का एटीएम.

जरमुंडी एटीएम के सामने लगा नो कैश का तख्ती
बासुकिनाथ : भारत सरकार के नोटबंदी घोषणा के 35 दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं, लोग रुपये एवं खुदरे के लिए परेशान हैं. बैंक खाते में पैसे रहते हुए लोग नगदी के लिए इधर उधर जरूरी सामान की खरीददारी के लिए उधार के जुगाड़ में घुम रहे हैं. हलांकि बैंक तीन दिन से बंद था, बैंक खुलने के बाद लोगों को कैश मिलेगा या नहीं यह मंगलवार को ही पता चलेगा. बासुकिनाथ एसबीआइ के शाखा प्रबंधक डी के श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक में कैश नहीं है.
आरबीआइ के नये नियम के तहत खाताधारी को एक सप्ताह में 24 हजार रुपये दिये जायेंगे. वावजूद बैंक पैसे नहीं दे पा रही है. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक के एटीएम के सामने पैसे के लिए लोगों की भीड़ लगती है हटती है. पैसे के लिए लोगों को एटीएम के गार्ड से दिनभर पुछताछ करते देखा जाता है. व्यवसायी राजेश गुप्ता, श्यामाकांत आदि ने बताया कि कैश की कमी से व्यवसाय प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें