रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में जमीन विवाद को लेकर 45 वर्षीय महिला अंबिका दासी की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंबिका के पिता शंकर रविदास ने गुरुवार को एसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि अंबिका दासी की हत्या 13 अक्तूबर को हुई थी़ शव गांव के ही पास मोची तालाब में फेंक दिया गया था.
अंबिका दासी के पिता शंकर रविदास ने उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप सुकदेव रविदास, सुकदेव की पत्नी शेफाली दासी, सुकदेव के दो पुत्र अनार रविदास व मुन्ना रविदास, सुकदेव की बेटी मीना दास व दामाद संजित दास पर लगाया है. इस मामले में रानीश्वर थाना में मामला दर्ज कराया था. बाध्य होकर अंबिका के पिता पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. शंकर रविदास के अनुसार उनकी बेटी की हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है़