24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर पीड़ितों को मिला चिकित्सा अनुदान

दुमका : मुख्यमंत्री असाध्य रोग चिकित्सा अनुदान योजना को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें दो रोगियों के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान को लेकर दिये गये आवेदन पर विचार किया गया तथा उसपर मंजूरी प्रदान कर दी गयी. तीन आवेदन अपूर्ण पाये गये. जिन्हें चिकित्सा अनुदान प्रदान […]

दुमका : मुख्यमंत्री असाध्य रोग चिकित्सा अनुदान योजना को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें दो रोगियों के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान को लेकर दिये गये आवेदन पर विचार किया गया तथा उसपर मंजूरी प्रदान कर दी गयी. तीन आवेदन अपूर्ण पाये गये. जिन्हें चिकित्सा अनुदान प्रदान किया गया,

वे कैंसर से पीड़ित हैं. कैंसर पीड़ित मंजू देवी दुधानी की रहने वाली हैं, उन्हें 141756 रुपये तथा श्रीरामपाड़ा निवासी मो आलम को 247952 रुपये के चिकित्सा अनुदान प्रदान किये गये.

बैठक में वरीय चिकित्सक डॉ रमेश वर्मा, डॉ आनंद मोहन सोरेन व डॉ निशित कुमार झा के अलावा समिति के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार मौजूद थे.
िचकित्सकों के साथ बैठक करते सीएस डॉ िवनोद कुमार साहा.
इस वित्तीय वर्ष 40 से अधिक को लाभ
इस वित्तीय वर्ष में चालीस से अधिक मरीजों को असाध्य रोगों के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान प्रदान किये जा चुके हैं. हर सप्ताह इसे लेकर बैठक होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें