दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज राज्य की उपराजधानी दुमका पहुंचे. वहां उन्होंने सिदो-कान्हू पार्क का उदघाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्क सिदो-कान्हू शौर्य पार्क के नाम से जाना जायेगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह ओपेन आउटडोर ऑडिटोरियम बनेगा. उन्होंने कहा कि फूल-पौधे सूखे तो डीसी भी सूख जायेंगे. उन्होंने आम जन से पार्क को विकसित करने में सहयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शिबू दा यानी गुरुजी से भी मदद मांगेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार सर्वधर्म का आदर करती है और धर्म को राजनीति में नहीं लायें. उन्होंने कह कि शिबू सोरेन भी धर्मांतरण के घोर विरोधी हैं.