लिट्टीपाड़ा. सीएम ने की विशेष ग्रामसभा की शुरुआत, बोले
Advertisement
ग्राम स्वशासन से ही होगा आर्थिक व सामाजिक बदलाव
लिट्टीपाड़ा. सीएम ने की विशेष ग्रामसभा की शुरुआत, बोले सीएम रघुवर दास ने संताल परगना की धरती लिट्टीपाड़ा से राज्यभर में 12 दिनों तक चलने वाले दो दिवसीय विशेष ग्रामसभा के तहत ‘हमारी योजना-हमारा विकास’ की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्हाेंने ग्रामसभा के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक, राजनीितक व सांस्कृतिक बदलाव की बात कही. […]
सीएम रघुवर दास ने संताल परगना की धरती लिट्टीपाड़ा से राज्यभर में 12 दिनों तक चलने वाले दो दिवसीय विशेष ग्रामसभा के तहत ‘हमारी योजना-हमारा विकास’ की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्हाेंने ग्रामसभा के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक, राजनीितक व सांस्कृतिक बदलाव की बात कही.
लिट्टीपाड़ा : सीएम ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के आदिम जनजाति पहाड़िया बहुल गांव सोनाधनी में बुधवार को विशेष ग्रामसभा में शिरकत की. इस विशेष ग्रामसभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया पौलूस मालतो ने की. विशेष ग्रामसभा में सर्वप्रथम सीएम ने मुखिया से कार्रवाई शुरू करने की अपील की. सीएम ने ग्रामसभा में गांव के विकास को लेकर ग्रामीणों का सुझाव लिया गया. सरकार द्वारा किये जाने वाले सहयोग की जानकारी दी.
आज आप मुंह नहीं खोलेंगे तो नहीं मिल पायेगा हक : सीएम ने ग्रामीणों से स्पष्ट कहा कि यदि आज आप अपना मुंह नहीं खोलेंगे तो वर्षों से उपेक्षित इस क्षेत्र की समस्याओं से निजात नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्राम स्वशासन की बात कही थी. परंतु आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद भी गांव में स्वशासन नहीं आ पाया. इसलिए हमारी सरकार ने यह संकल्प लिया है कि हम ग्राम स्वशासन को कारगर बनायेंगे और गांव-पंचायतों में तालमेल स्थापित करेंगे.
उन्होंने कहा ग्राम स्वशासन से ही गांव का आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृति और राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव आयेगा और मूलभूत व बुनियादी सुविधाएं बहाल होगी. श्री दास ने कहा कि गांव के समस्याओं को ध्यान में रख कर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है और इसके तहत तीन साल के अंतराल में प्राथमिकता के आधार पर काम किये जायेंगे.
जवाबदेही नहीं समझने वाले अधिकारी होंगे बाहर : उन्होंने कहा कि पंचायत की महत्ता तभी सिद्ध होगी जब ग्राम सभा की नियमित बैठकें होगी. उन्होंने कहा कि जो मुखिया लोगों को समय नहीं देगा, सरकार भी उसे नहीं छोड़ेगी. सीएम ने कहा: मुखिया के माध्यम से गरीबों को रोजी-रोटी मुहैया कराने का काम सरकार करेगी. सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. सब कुछ पारदर्शी है. शासन से लेकर प्रशासन व पंचायतीराज शासन पारदर्शी होना चाहिए. जवाबदेही अधिकारियों पर तय की गयी है और जो पदाधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.
ग्रामसभा से ही होगा…
सीएम ने कहा कि हमारा यह अनुभव बताता है कि बिचौलिये, भ्रष्ट अधिकारियों एवं नेताओं ने संताल परगना में गरीबों को लूटने का काम किया है. इसलिए अब यह सब नहीं चलेगा.
नवंबर तक पहाड़िया बटालियन का गठन
सीएम ने घोषणा किया कि एक सप्ताह के अंदर राज्य की ग्रामीण सड़कों को दुरूस्त करने के लिए 1100 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की जायेगी. उन्होंने कहा कि नवंबर माह तक पहाड़िया बटालियन का गठन कर लिया जायेगा और अभी से पहाड़िया युवक व युवती दौड़ लगायें. इस अवसर पर उन्होंने महिला बटालियन गठन करने की भी घोषणा की. सीएम ने कहा कि कुटीर उद्योग को बढ़ावा देकर ग्रामीणों को स्वाबलंबी बनाने का काम किया जायेगा.
सोनाधनी गांव के 165 घरों में शौचालय बनाने का निर्देश
सीएम ने कहा कि आजादी के वर्षों बीतने के बाद भी झारखंड के 38 हजार गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है और सरकार का संकल्प है कि 2018 तक न केवल बिजली पहुंचायेंगे बल्कि नियमित बिजली देने का भी काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने सोनाधनी के 165 घरों में शौचालय बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने दो माह के अंदर सोनाधनी गांव को खुले में शौच से मुक्त करने की बात कही. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया,
पंचायती राज विभाग के सचिव बंदना डाडेल ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के मौके पर आयुक्त, डीआईजी, डीसी, एसपी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
सीएम ने कहा
एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन आदिवासियों के हित में
बिचौलिये, भ्रष्ट अधिकारियों व नेताओं के गंठजोड़ ने गरीबों का हक छीना
एक सप्ताह के अंदर 1100 करोड़ की ग्रामीण सड़कों को स्वीकृति देंगे
2018 तक हर गांव को नियमित बिजली
पहाड़िया महिला बटालियन का भी होगा गठन
कोई किसी की जमीन नहीं छीन सकता
हर पंचायत में ग्रामसभा रेगूलर हो
ग्रामीण ग्राम सभा में शिरकत करें, अपनी बात रखें
प्राथमिकता के अधार पर बनायें योजना
अधिकारियों की जवाबदेही तय की गयी
लापरवाह अधिकारी होंगे बाहर
एसपीटी-सीएनटी एक्ट में बदलाव नहीं, सरलीकरण किया
उन्होंने कहा कि संताल परगना एवं छोटा नागपुर कास्तकारी अधिनियम के मामले में कुछ लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमने नियम का सरलीकरण किया है. न तो हमारी और न ही हमारी सरकार की मंशा आदिवासियों की जमीन छिनने की है. ग्रामीणों से आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले कथित नेताओं से सावधान रहने की भी अपील की.
विशेष ग्रामसभा में ग्रामीणों से संवाद करते सीएम व सोनाधनी के ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement