17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहेट में धारा 144 लागू, हथियार न लाने की अपील

बरहेट : रविवार को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह स्थित शहीदों की प्रतिमास्थल (स्मारक स्थल) में प्रतिमा का शुद्धिकरण विसोम नाइकी द्वारा किया जायेगा. इसे लेकर पूरे झारखंड के अलावा अन्य प्रदेशों से आदिवासियों का जत्था भोगनाडीह पहुंचेंगे. इसको लेकर बरहेट में प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लगा दिया है. इस संबंध में वंशज […]

बरहेट : रविवार को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह स्थित शहीदों की प्रतिमास्थल (स्मारक स्थल) में प्रतिमा का शुद्धिकरण विसोम नाइकी द्वारा किया जायेगा. इसे लेकर पूरे झारखंड के अलावा अन्य प्रदेशों से आदिवासियों का जत्था भोगनाडीह पहुंचेंगे.
इसको लेकर बरहेट में प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लगा दिया है. इस संबंध में वंशज परिवार के रूपचांद मुर्मू, भागवत मुर्मू एवं मंडल मुर्मू ने संयुक्त रूप से बताया कि शरारती तत्वों द्वारा बीते माह शहीद की प्रतिमा को पिक से गंदा कर दिये जाने से शहीदों की आत्मा व प्रतिमा अपवित्र हुई है.
इसकी शुद्धि हेतु आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा 16 अक्तूबर को समय निर्धारित किया गया है. इसको लेकर संताल परगना के विसोम नाइकी (पुरोहित) दुमका से आयेंगे. रविवार की सुबह सात बजे शुद्धिकरण कार्यक्रम स्मारक स्थली में होगा. 11 बजे से सिदो-कान्हू स्टेडियम में दिसोम वैसी समाज की आमसभा होगी.
जिसमें विभिन्न स्थानों से आये लगभग दर्जन
भर बुद्धिजीवी वक्ताओं द्वारा सभा को संबोधित किया जायेगा. इसके लिये विभिन्न कॉलेजों से 100-100 छात्रों को वोलेंटियर नियुक्त किया गया है. वैसे लोगों पर नजर रखी जायेगी, जो विधि-व्यवस्था भंग करने जैसा कार्य करेगा, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम हो सके.
किसी भी प्रकार का पारंपरिक हथियार लेकर न आयें : एसडीओ
वहीं 16 अक्तूबर को भोगनाडीह मे होने वाले दिशोम वैसी सभा की बैठक को लेकर सदर एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने सभी समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक की. कहा कि सभी में किसी भी प्रकार का पारंपरिक हथियार न लायें. इस समिति के बैठक में भाग लेने आये रामकृष्ण सोरेन ने कहा कि इस सभा की बैठक से किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है. प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जायेगा और सभी पारंपरिक हथियार नहीं ले जाने की अपील की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें