23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीप से दब कर मां-बेटी की मौत

काठीकुंड, दुमकाः काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग पर जीप से दब कर एक महिला व उसकी नवजात बच्ची की मौत हो गयी. जीप (जेएच 04ए 4197) दुमका-पाकुड़ मार्ग स्थित चांदनी चौक से शिकारीपाड़ा मार्ग पर प्रखंड के आमगाछी पोखरियां गांव जा रही थी. जीप में दलदली गांव के मनोहर केवट की पत्नी मालोती देवी (25) अपनी डेढ़ […]

काठीकुंड, दुमकाः काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग पर जीप से दब कर एक महिला व उसकी नवजात बच्ची की मौत हो गयी. जीप (जेएच 04ए 4197) दुमका-पाकुड़ मार्ग स्थित चांदनी चौक से शिकारीपाड़ा मार्ग पर प्रखंड के आमगाछी पोखरियां गांव जा रही थी. जीप में दलदली गांव के मनोहर केवट की पत्नी मालोती देवी (25) अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी ममता के साथ अपने मायके डाढ़ो से ससुराल लौट रही थी. मोड़ से कुछ दूर पर स्टेडियम के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही हीरोहोंडा मोटरसाइकल को बचाने में जीप असंतुलित होकर पुलिया पर जा चढ़ी.

ऊंची जगह पर चढ़ने के कारण जीप में सवार महिला अपने बच्ची के साथ नीचे सड़क पर गिर गयी. जीप पलट कर मां बेटी के ऊपर गिर गयी, इससे दोनों गाड़ी के नीचे दब गयी. आस पास के लोगों ने मिल कर जीप को हटाया. तब तक मां-बच्ची की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद चालक फरार हो चुका था.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो निकालने में थोड़ी देरी होने से महिला की भी मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

घटना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस

घटना के लगभग आधे घंटे बाद अनि एस चौधरी ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों व गांववालों ने उचित मुवाअजा न मिलने तक शव को उठाने न दिया. मृतक के गांव वालों ने दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग को भी जाम कर रखा था. पंदनपहाड़ी पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार के समापन के बाद अंचलाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल ने घटनास्थल पहुंच मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान जेवीएम के पारितोष सोरेन, कलीम अंसारी, अब्दुल सलाम, आजसू नेता बसंत सिंह पहाड़िया, प्रदीप मंडल, जेएमएम के इम्तियाज अंसारी, मलय मोदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें