बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना के पास एनएच 6 पर मंगलवार की सुबह मवेशी के मांस से लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी-3 सी-6367 पलट गया. ट्रक रांची के कांटाटोली से कोलकाता जा रहा था. ट्रक का चालक फरार हो गया.
सूचना पाकर भाजपा नेता चंडी चरण साव, निर्मल दूबे, कमल आचार्या, संजय प्रहराज आदि पहुंचे. इसकी सूचना ग्रामीण एसपी को दी. मवेशी के मांस को काजू जंगल में दफना दिया गया. कुछ मांस नमूना के लिए रखा गया.