22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शिक्षक के भरोसे 198 बच्चाें का भविष्य

राजकीयकृत मध्य विद्यालय कजलादहा का हाल शिकारीपाड़ा : विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है. वहीं दूसरी ओर शिक्षक के अभाव में कई विद्यालयों में केवल पठन-पाठन की खानापूर्ति भर हो रही है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय कजलादहा में एक शिक्षक के भरोसे 198 छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन […]

राजकीयकृत मध्य विद्यालय कजलादहा का हाल

शिकारीपाड़ा : विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है. वहीं दूसरी ओर शिक्षक के अभाव में कई विद्यालयों में केवल पठन-पाठन की खानापूर्ति भर हो रही है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय कजलादहा में एक शिक्षक के भरोसे 198 छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन हो रहा है. पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को एक ही शिक्षक द्वारा कितनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है.
इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. राजकीय मध्य विद्यालय कजलादहा में शिक्षक व उपस्कर के अभाव में सामूहिक रूप से कई कक्षाओं के बच्चे को एक साथ जमीन पर बैठाकर कर पठन-पाठन कराया जा रहा है. विद्यालय के एक मात्र शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में दो पारा शिक्षक प्रतिनियुक्त थे. जून माह में दोनों पारा शिक्षक वापस मूल विद्यालय में चले गये. उनके जाने के बाद पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय कजलादहा.
विद्यालय की छात्र-छात्राएं ने कहा
इस विद्यालय में एक मात्र शिक्षक हैं. जिससे सभी विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. शिक्षक व उपस्कर के अभाव में कई कक्षाओं के बच्चे को एक साथ पढ़ाई की जाती है. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
– राधा कुमारी
विद्यालय में गणित विज्ञान अंग्रेजी आदि विषय की शिक्षक नहीं रहने से विषयों की पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में शीघ्र शिक्षक आये ताकि सभी विषयों की पढ़ाई शुरू हो सके.
– करमी कुमारी
इस विद्यालय में एक शिक्षक से सभी विषयों की न ठीक से पढ़ाई होती है यहां न उपस्कर है न खेल की सामग्री ही है. हिंदी विषय के शिक्षक द्वारा गणित विज्ञान अंग्रेजी आदि विषय के पूरे सिलेबस की पढ़ाई नहीं हो पाती है.
सात दिन में होगी शिक्षक की नियुक्ति
बीइइओ मो रफीक आलम ने बताया कि प्रखंड के सभी जरूरतमंद विद्यालयों में उपस्कर के लिए विभाग को आवेदन दिया गया है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय कजलादहा में एक सप्ताह के अंदर दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्त की जायेगी जिससे जल्द से जल्द यहां समस्याएं दूर हो जायेगी और बच्चों को परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें