बैठक. सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेवारी, बनी रणनीति
Advertisement
जनमुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
बैठक. सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेवारी, बनी रणनीति दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में एक बैठक हुई. जिसमें निष्क्रिय जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से दायित्वमुक्त करते हुए उनके स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी. श्री सिंह ने कहा […]
दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में एक बैठक हुई. जिसमें निष्क्रिय जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से दायित्वमुक्त करते हुए उनके स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी. श्री सिंह ने कहा कि निष्क्रिय जिला पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों के कारण पार्टी के क्रियाकलापों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जाना जरूरी था. श्री सिंह ने बताया कि नव मनोनीत
पदाधिकारियों के नाम प्रदेश नेतृत्व को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि धनीराम इबास्की को किसान सेल का अध्यक्ष व बालमुकुंद यादव को सरैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, जबकि जिला कमेटी में फेरबदल करते हुए अधिवक्ता शमशाद अंसारी, दिनेश दास, मानिक महतो एवं छवि बागची को उपाध्यक्ष, सागेन मुर्मू, मार्शल मरांडी, मेहबूब आलम एवं कृष्णानंद झा को महासचिव, अनामिका किस्कू, स्टीफन मरांडी, तोबियस मुर्मू, विजय मरांडी एवं अरबिंद कुमार को सचिव बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि पार्टी प्रखंडों में व्याप्त भ्रष्टाचार, राशन कार्ड वितरण में अनियमितता, बेरोजगारी सहित अन्य मामलों को लेकर आंदोलनरत है. श्रावणी मेला समाप्त होते ही जनमुद्दे को लेकर शासन-प्रशासन व सरकार को घेरने के लिए द्वितीय चरण का आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी सफल बनाने का आह्वान किया. कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये एक नया संदेश देने का काम किया जायेगा.
संगठनात्मक मजबूती के लिए निष्क्रिय पदाधिकारियों को किया दायित्व से मुक्त
नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement