दुमका : दुमका के पुराने सदर अस्पताल भवन को उपयोग में लाया जायेगा और यहां ओपीडी चलायी जायेगी. इसके लिए वहां आवश्यक मरम्मत करायी जायेगी. मंत्री ने अस्पताल के नये भवन में मरीजों के पंजीकरण के लिए कतार लगने की जानकारी मिलने पर नाराजगी जतायी और कहा कि वहां अविलंब पुरुषों के लिए दो और महिलाओं के लिए एक काउंटर चालू करने तथा उसी काउंटर में पंजीकरण शुल्क वसूलने का नर्दिेश दिया गया है
. ताकि बेवजह मरीजों को परेशानी का सामना न करना पडे. दुमका परिसदन में मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना से अवगत होकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है. देश के दूसरे राज्यों में भी इसे अपनाने की पहल हो रही है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड ऐसा राज्य है, जहां बीपीएल को ही नहीं 72 हजार रुपये तक सालाना आय वालों को गंभीर व असाध्य रोगों के ईलाज के लिए राशि उपलब्ध करायी जा रही है. अभी तक इस योजना से 85 तरह की बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान प्रदान किया जाता है. लेकिन इसे 150 करने का प्रस्ताव पर हम विचार कर रहे हैं.