एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में थी संलिप्तता
Advertisement
सब-जोनल कमांडर सहित सात नक्सली गिरफ्तार
एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में थी संलिप्तता लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान लैंडमाइंस विस्फोट कर पुलिसकर्मियों सहित आठ की हत्या सुंदरपहाड़ी के कटालडीह में दो पुलिस जवानों की गोली मार कर हत्या दुमका : दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो दिनों के अंदर पुलिस ने एसएसबी एवं झारखंड जगुवार के साथ संयुक्त […]
लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान लैंडमाइंस विस्फोट कर पुलिसकर्मियों सहित आठ की हत्या
सुंदरपहाड़ी के कटालडीह में दो पुलिस जवानों की गोली मार कर हत्या
दुमका : दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो दिनों के अंदर पुलिस ने एसएसबी एवं झारखंड जगुवार के साथ संयुक्त अभियान में कुल सात नक्सलियों को धर दबोचा है. पहली बार एक साथ इतने नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इनमें गोड्डा-पाकुड़ सब जोनल कमेटी का सब जोनल कमांडर एतवारी हेंब्रम उर्फ टेंपो उर्फ टिम्पु सोरेन उर्फ नरेश दा भी शामिल है. हार्डकोर एतवारी हेंब्रम दो जुलाई 2013 को काठीकुंड के अमतल्ला में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार तथा उनके बॉडीगार्ड की हत्या कर उनके हथियार लूटने, लोकसभा चुनाव 2014 में शिकारीपाड़ा थाना के सरसाजोल में पोलिंग पार्टी की गाड़ी को लैंडमाइंस से उड़ा देने, पांच पुलिसकर्मी समेत आठ लोंगो की हत्या कर हथियार लूट में शामिल रहा है.
इसके अलावा 10 अक्तूबर 2015 में सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कटालडीह में पुलिस से मुठभेड़ में दो जवानों की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने, सरुवापानी में पुलिस के साथ मुठभेड़ करने तथा लेवी के लिए कुंडापहाड़ी-बोरापहाड़ी में जेसीबी मशीन फूंक देने के मामले में भी उसकी संलिप्तता रही है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एतवारी की निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नक्सली दस्ते का सदस्य दीपक देहरी, शिवानी दी, मोतीलाल देहरी, सुमंती देहरी, मधवा देहरी तथा सोनू देहरी की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान बड़े पैमाने पर नक्सली साहित्य, नक्सली वरदी बनाने के लिए कपड़ा, रिमोट कंट्रोल डिवाइस, वाकी-टॉकी, दवा, तिरपाल, दरी, सिलाई मशीन वगैरह बरामद किये गये हैं. एसपी श्री कुमार ने बताया कि सभी नक्सली 30 साल से कम उम्र के हैं. प्रेस वार्ता में एसएसबी के कमांडेंट ए हेमोचंद्रा, सीआरपीएफ के एएसपी अभियान इमानुएल बास्की, एसएसबी के िडप्टी कमांडेंट नीतीन कुमार गुप्ता व नरपत सिंह, डीएसपी अशोक कुमार सिंह आदि शामिल थे.
इनकी भी हुई गिरफ्तारी
दीपक देहरी, शिवानी दी, मोतीलाल देहरी, सुमंती देहरी, मधवा देहरी तथा सोनू देहरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement