रोष. बाल श्रमिक संघ के सदस्यों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू
Advertisement
मांगे पूरी नहीं हुई तो आत्मदाह
रोष. बाल श्रमिक संघ के सदस्यों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू अब और चुप नहीं बैठेगा महासंघ दुमका : झारखंड राज्य बाल श्रमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षेकत्तर संघ के सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में मंगलवार से बैठ गये. पुराने समाहारणालय भवन में सभी सदस्यों ने झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के […]
अब और चुप नहीं बैठेगा महासंघ
दुमका : झारखंड राज्य बाल श्रमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षेकत्तर संघ के सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में मंगलवार से बैठ गये. पुराने समाहारणालय भवन में सभी सदस्यों ने झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव सह राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरू किया.
श्री लोकेश ने धरनार्थियों को माला पहनाकर कार्यक्रम का आगाज किया और अपनी मांगों को लेकर अंतिम क्षण तक डटे रहने की अपील की. साथ ही सदस्यों से इस आंदोलन के दौरान सरकार की मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों का जमकर विरोध करने की बात कही. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि अगर सरकार संघ के मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो महासंघ भी चुप नहीं बैठेगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला सचिव सह महासचिव बमशंकर मंडल ने अंतिम क्षण तक लड़ने का संकल्प लिया है. उन्होंने कर्मियों से 31 अगस्त तक सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करने की स्थिति में आत्मदाह करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों जो पिछले 20 वर्षों से लगातार अल्प मानदेय पर कार्य करते आ रहे है़ं उन्हें स्थायी रूप से समायोजित करने, बाल श्रमिक विद्यालय के कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की छटनी पर रोक, बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र करने, बंद हो गये विद्यालय के कर्मियों की सेवा शीघ्र समायोजित करने की मांग की है़ आमरण अनशन में समीर मंडल, महेंद्र मंडल, चंद्रकिशोर सिंह, मो कासिम, अनिल दास, नंदनी देवी, कल्पना देवी, पार्वती देवी, सुनैना देवी, मीरा देवी, हेमजित कुमार, जयप्रकाश यादव, बाश्लेश्वर मंडल आदि शामिल हैं.
शिक्षक व कर्मियों की छटनी पर रोक लगाने की मांग
सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों का जमकर किया विरोध
अंतिम क्षण तक डटे रहने की कर्मियों से अपील
सरकार हमेशा से करती आ रही अनदेखी
20 साल से अल्प मानदेय पर कर रहे काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement