दुमका : शहर के दुधानी निवासी चंद्रभूषण प्रसाद (65 वर्ष) की दुमका रेलवे स्टेशन पर देवघर जाने वाली डाउन पैंसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. जिस तरीके से घटना घटी है, उससे पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. घटना स्टेशन के ही प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई.
पैंसेंजर ट्रेन के स्टेशन से गुजरने के बाद लोगों ने लाश देखी. ट्रेन से कटने के बाद चंद्रभूषण प्रसाद के सिर व धड़ अलग-अलग हो गये थे. उनके पुत्र अजय किशोर सिन्हा की दो जून को शादी होने वाली थी. मूल रुप से हंसडीहा के कुशियारी गांव के रहने वाले चंद्रभूषण प्रसाद वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे.
देवघर जाने की बात कहकर वे सुबह साढ़े आठ बजे दुधानी एसबीआइ के बगल स्थित घर से निकले थे. अजय के मुताबिक उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी. उनका इलाज भी देवघर में चल रहा था. इलाज के सिलसिले में ही वे देवघर जाने वाले थे.
दुमका रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन प्रबंधक शक्ति कुमार ने बताया कि देवघर जानेवाली पैंसेंजर ट्रेन डाउन (53552) के गुजरने के बाद लाश देखने को मिली. उन्होंने बताया कि चंद्रभूषण प्रसाद के पास टिकट नहीं थे. इस हादसे की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे.
दुमका नगर थाना पुलिस ने चंद्रभूषण प्रसाद के बेटे अजय का बयान लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया है. मामले को जीआरपी जसीडीह को अग्रसारित कर दिया गया है.