रोष . प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामसभा रही हंगामेदार
Advertisement
एक ही व्यक्ति को आवास देने का विरोध
रोष . प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामसभा रही हंगामेदार मसलिया : मसलिया प्रखंड के दलाही गांव में बुधवार को हंगामों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामसभा संपन्न हुई. यहां लाभुकों के चयन को लेकर ग्रामसभा ग्राम प्रधान अरूण दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी. जिसमें ग्रामीणों ने पंचायत सेवक के उपस्थित नहीं […]
मसलिया : मसलिया प्रखंड के दलाही गांव में बुधवार को हंगामों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामसभा संपन्न हुई. यहां लाभुकों के चयन को लेकर ग्रामसभा ग्राम प्रधान अरूण दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी. जिसमें ग्रामीणों ने पंचायत सेवक के उपस्थित नहीं होने और एक ही व्यक्ति को बार-बार आवास देने का विरोध किया. दलाही गांव में आवास योजना के तहत लाभुकों के चयन के लिए 27 मई को ग्राम प्रधान बसंत दास की अध्यक्षता में हुई थी. लेकिन उस ग्रामसभा में ग्रामीणों की कम उपस्थिति कम थी. इसके बाद घर-घर जाकर लोगों को गलत तरीके से ग्रामसभा की बही में हस्ताक्षर करा कर संपन्न परिवार के लोगों का नाम जोड़ कर प्रखंड कार्यालय मसलिया में जमा किया गया था़
इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद वंचित रहे गांव के लोगों ने एक लिखित आवेदन बीडीओ चन्द्रजीत सिंह को दिया था़ बीडीओ श्री सिंह ने इसकी जांच करायी और 27 मई को हुई ग्रामसभा को रद्द कर दिया. प्रखंड कार्यालय मसलिया के आदेश पर बुधवार को दलाही पंचायत भवन में ग्राम दलाही के लाभुक चयन को लेकर ग्रामसभा आयोजित की गयी. लेकिन उक्त तिथि को सरकारी छुट्टी रहने की वजह से पंचायत सेवक विनय कुमार सिंह पंचायत भवन नहीं आये़ ऐसी स्थिति में पंचायत भवन नहीं खुला और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. अंत में पेड़ के नीचे ग्राम प्रधान अरूण दास की अध्यक्षता में ग्रामसभा शुरू की गयी. जिसमें ग्रामीणों ने एक ही व्यक्ति को बार-बार आवास दिये जाने का विरोध किया. अंत में सरकारी कर्मी की अनुपस्थिति में ही ग्रामसभा द्वारा आवास योजना के लिए लाभुकों का चयन किया गया. ग्रामसभा में वार्ड सदस्य ऑकर रजवार, प्रेम रजवार,पार्वती देवी, कामदेव महतो, लालधारी दास, बुधन दास,हारू दास,मदन राय,संतोष मिस्त्री,सिकंदर सिंह आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement