22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ

मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है पर आयोजित जागरूकता शिविर में बोलीं मंत्री लोइस रानीश्वर के पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत कर्तव्य निर्वहन पर जोर रानीश्वर : सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर गांवों में पंक्ति पर खड़े अंतिम लोगों तक पहुंचनी चाहिए. आमलोगों को योजनाओं से जोड़ने में किसी भी विभाग के […]

मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है पर आयोजित जागरूकता शिविर में बोलीं मंत्री लोइस

रानीश्वर के पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत कर्तव्य निर्वहन पर जोर
रानीश्वर : सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर गांवों में पंक्ति पर खड़े अंतिम लोगों तक पहुंचनी चाहिए. आमलोगों को योजनाओं से जोड़ने में किसी भी विभाग के पदाधिकारी को भूमिका अदा करनी होगी. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री डॉ मरांडी ने रानीश्वर प्रखंड के रघुनाथपुर फुटबाॅल मैदान में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कही. भारत सरकार के दो वर्ष के दौरान विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को लेकर ‘मेरा देशबदल रहा है,
आगे बढ़ रहा है’ पर यह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि मंत्री डॉ लोइस मरांडी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रांची के सहायक निदेशक एसएमएन रिजवी, बीडीओ कौशल कुमार, सीओ प्रभाष चंद्र दास ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मंत्री डाॅ मरांडी ने कहा कि योजनाओं को जमीन पर उतारने और इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए रानीश्वर प्रखंड को ही चुना गया है़
इसलिए यहां के पदाधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह इस पर अपना शत प्रतिशत दें. इसके पहले सहायक निदेशक एसएमएन रिजवी ने कई योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में मंच संचालन दिनेश मिश्र ने किया़ मौके पर प्रचार निदेशालय दुमका इकाई के मनोज कुमार, रानीश्वर बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष उत्तम पाल आदि उपस्थित थे़
मनाया जा रहा है विकास पर्व
शिविर में मंत्री डाॅ मरांडी ने कहा कि सरकार के दो साल के कार्यकाल के दौरान चालू किये गये विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर विकास पर्व मनाया जा रहा है़ उन्होंने उपस्थित बैंक के अधिकारियों को मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा सरकारी कर्मियों से किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वच्छ भारत अभियान आदि के बारे में जानकारी देने की बात कही. उन्होंने शिविर में इस बात का भी जिक्र किया कि अक्सर उन्हें बैंकों के बारे में शिकायतें मिल रही है़
अगली शिकायत न मिले इसके लिए कड़ी हिदायत दी और शिशु लोन देकर योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया़ शिविर में उन्होंने ग्रामीणों से खुले में शौच न करने व शौचालय का व्यवहार करने की अपील की.
विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल
जागरूकता शिविर में प्रखंड के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था़ इन स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. जिसमें मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग, वनांचल ग्रामीण बैंक व सेंट्रल बैंक शामिल हैं. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रदर्शनी लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें