देवघर से बासुकिनाथ आयी बरात से भटका
Advertisement
अस्पताल में चल रहा इलाज
देवघर से बासुकिनाथ आयी बरात से भटका पुलिस व समाजसेवी की मदद से पहुंचा अस्पताल दुमका : दुमका में मुंबई का एक अधेड़ व्यक्ति किसी तरह भटक कर पहुंच गया है. वह मुंबई के जंबलपुर का रहने वाला है, जबकि फिलहाल वह दुमका के सदर अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है. उसने अपना नाम […]
पुलिस व समाजसेवी की मदद से पहुंचा अस्पताल
दुमका : दुमका में मुंबई का एक अधेड़ व्यक्ति किसी तरह भटक कर पहुंच गया है. वह मुंबई के जंबलपुर का रहने वाला है, जबकि फिलहाल वह दुमका के सदर अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है. उसने अपना नाम चमरू रामलाल राउत बताया है. वह दुमका आने के क्रम में कहीं सड़क हादसे का शिकार हो गया था, जिससे उसे चलने फिरने थोड़ी कठिनाई भी हो रही है. वह अस्पताल के ग्राउंड फ्लोम में फर्श पर एक कंबल बिछाकर लेटा रहता है.
वहीं दूसरे मामले में बासुकिनाथ से बराती से बिछड़े अधेड़ व्यक्ति को उसके परिजन मिल गये हैं. वह देवघर जिले के रामपुर मोहनपुर का रहने वाला है. उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसके भाई ने बताया कि उसका नाम सुरेश यादव है. उसके पैर में चोट लग गयी थी और कुछ दिनों पहले बराती में बासुकिनाथ आया था, जहां साथ छूट गया और ये दुमका सदर अस्पताल पहुंच गया. पहले तो 40 वर्षीय सुरेश डेढ़ दिन तकु ओपीडी के गेट के सामने पड़ा रहा फिर ग्राउंड फ्लोर पर एक बेड में उसका इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement