महारो व कुरमाहाट में हुई सड़क दुर्घटना
दुमका : दुमका-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के पास सोमवार की तड़के टाटा से भागलपुर जाने वाली कोणार्क नाम की नाइट बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस हादसे में बस पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये.
पांच की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. जिसे दुमका सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. आंशिक रूप से घायल लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया.
अनियंत्रित होने से पलटी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमशेदपुर से भागलपुर जा रही इस बस में काफी यात्री सवार थे. लेकिन उन यात्रियों को अधिक चोट लगी, जो केबिन या आगे बैठे हुए थे. बस की केबीन में बैठे मुंगेर निवासी अवलेश कुमार झा, टाटा की आरती पोद्दार, सीमा झा, प्रीति झा एवं अखिलेश झा गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
चालक को आ गयी थी झपकी !
कहा जा रहा है कि कुरमाहाट के पास जिस जगह हादसा हुआ, उस जगह पर पुलिया है. पुलिया के पास गाड़ी चलाते वक्त चालक को झपकी आ गयी थी. लिहाजा बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घायल यात्री अवलेश कुमार झा के बयान पर पुलिस ने हंसडीहा थाना में बस के चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है.