दुमका : रवींद्र जयंती पर शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी महिला कॉलेज की सेवानिवृत्त प्राध्यापिका डाॅ छाया गुहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. अवसर पर संगीत शिक्षक दिलीप तपस्वी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने स्वागत गान पेश किया. अवसर पर वृष्टि व पल्लवी द्वारा प्रस्तुत नृत्य तथा सुनंदिता,
श्रेया, जयिता एवं सृष्टि ने विश्वगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कविता एकला चलो रे…का गायन कर समां बांधा. प्राचार्य नरेश ठाकुर ने कवींद्र रवींद्र के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला. उप प्राचार्य राजेश झा ने महान शिक्षाविद और जनकल्याण का प्रणेता बताया. विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी एवं निदेशिका सुनीता मुखर्जी ने बांग्ला भाषा को और प्रखर करने की बात कही.