22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वी मार्ट में घुसे चोर, हजारों के माल उड़ाये

चार मॉनिटर समेत कीमती कपड़े व साड़ियां गायब एक लाख रुपये से अधिक पर चोरों ने फेरा हाथ सीसीटीवी बंद रहने से नहीं हो सकी गतिविधियां रिकॉर्ड दुमका कोर्ट : उपराजधानी दुमका में वीर कुंवर सिंह चौक स्थित वी-मार्ट शाॅपिंग मॉल में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कई […]

चार मॉनिटर समेत कीमती कपड़े व साड़ियां गायब

एक लाख रुपये से अधिक पर चोरों ने फेरा हाथ
सीसीटीवी बंद रहने से नहीं हो सकी गतिविधियां रिकॉर्ड
दुमका कोर्ट : उपराजधानी दुमका में वीर कुंवर सिंह चौक स्थित वी-मार्ट शाॅपिंग मॉल में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कई सामान चुरा ले गये. हालांकि चोरी गये सामानों की कीमत ज्यादा नहीं है, लेकिन जिस तरीके से मॉनिटर व कपड़े उड़ा ले गये. वह चौकानेवाला है. चोरों ने रस्सी और एक सिंथेटिक कपड़े के सहारे दूसरी मंजिल पर पहुंचे थे. दरअसल ग्राउंड फ्लोर और सकेंड फ्लोर में ही मॉल चलता है.
ऊपरी तल खाली पड़ा हुआ है. इसी तल तक रस्सी और कपड़े के सहारे चढ़ने के बाद चोरों ने एक छोटे से शटर के ऊपरी हिस्से से अंदर प्रवेश किया और फाॅल्स सीलिंग को तोड़ कर मॉल के अंदर प्रवेश कर गये. गुरुवार की सुबह 9 बजे जब मॉल खोला गया, तो स्टोर मैनेजर ने कैश काउंटर पर रखे चार मॉनिटर गायब थे. पड़ताल की, तो देखा फाॅल्स सिलिंग टूटी हुई थी और पुरुषों के कई कपड़े, जिंस, लेडीज जिंस और साड़ियां भी गायब थीं.
स्टोर मैनेजर विमल कुमार ने बताया कि चोर बिल्डिंग के पिछले हिस्से से घुसे थे. उन्होंने अनुमान लगाया है कि चोरों ने लगभग एक लाख से अधिक के कपड़े व मॉनिटर की चोरी की है. रात में सीसीटीवी कैमरे बंद रहने की वजह से चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी. घटना को लेकर नगर थाना पुलिस सूचना पाकर पहुंची. बारिकी से टीम ने हर पहलू पर पड़ताल की. वी मार्ट के मैनेजर ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें