13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति की 311 योजनाओं को मुहर

निर्णय. गोड्डा व दुमका के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में दूर होगा जल संकट, आयुक्त ने की चयन काठीकुंड के बड़ाचापुड़िया तथा बिछिया पहाड़ी, गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मो तथा रामगढ़ के सिलठा बी को किया शामिल गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अन्तर्गत बड़ा सिन्दरी, कुसमाहा, गौराडीह में दूर होगी जल की समस्या दुमका : दुमका एवं गोड्डा […]

निर्णय. गोड्डा व दुमका के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में दूर होगा जल संकट, आयुक्त ने की चयन

काठीकुंड के बड़ाचापुड़िया तथा बिछिया पहाड़ी, गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मो तथा रामगढ़ के सिलठा बी को किया शामिल
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अन्तर्गत बड़ा सिन्दरी, कुसमाहा, गौराडीह में दूर होगी जल की समस्या
दुमका : दुमका एवं गोड्डा जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति से संबंधित कुल 311 योजनाओं का चयन किया गया है. इन योजनाओं का चयन प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया. इनमें दुमका जिला के काठीकुंड के बड़ाचापुड़िया तथा बिछिया पहाड़ी, गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मो तथा रामगढ़ के सिलठा बी पंचायत शामिल हैं. वहीं गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अन्तर्गत बड़ा सिन्दरी, कुसमाहा,
गौराडीह तथा सुसनी पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में गोड‍्डा के वन प्रमंडल पदाधिकारी के प्रस्ताव पर सुंदरपहाड़ी प्रखंड के अन्तर्गत बड़ासिंदरी पंचायत के तिलयपाड़ा एवं गौराडीह पंचायत के डांगापाड़ा गांव में चेकडैम से पाइप पेयजलापूर्ति की योजना पर सर्वसम्मति लेने पर सहमति दी गयी. बैठक में आयुक्त श्री सिंह के अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा,
मुख्य वन संरक्षक, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, गोड्डा के उपायुक्त अरविन्द कुमार, दुमका के पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, प्रादेशिक वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका एफबी सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-1 दुमका के कार्यपालक अभियंता मंगल पूर्ति आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें