सरैयाहाट : झारखंड विकास मोरचा की बैठक मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप यादव उपस्थित रहे. बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार पर चरचा की गई. विधायक श्री यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को नये सिरे से प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए रणनीति और इसके सफल संचालन पर विशेष चरचा की.
साथ ही इस कार्य को 8 मई तक पूरा करने की हिदायत भी दी. प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनाव की सफलता के लिये अलग अलग चुनाव पर्यवेक्षक व प्रभारी का चयन किया गया. बैठक में उन्होंने क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट पर संज्ञान लिया और कहा कि भीषण गरमी से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इसके लिए उन्होंने विभागीय लापरवाही को भी एक कारण बताया, कहा कि सरकारी स्तर पर जो राशि इन सब कार्यों के लिए भेजी जाती है,
उसका समय पर खर्च नहीं हो पाता है. उन्होंने प्रखंड में सैकड़ों की संख्या में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कराने के लिए लगाये गये दो सेट मिस्त्री और सुस्त चल रही मरम्मत कार्य पर असंतोष जताया है. बैठक के दौरान रामदिवस जायसवाल, मतीन अंसारी, विनोद यादव, दीपक यादव, श्रीपति यादव, अशोक यादव, परमानंद शर्मा, रामकिंकर यादव, बबलू मंडल, श्यामसुंदर मड़ैया, बालमुकुंद झा, जयकांत यादव, दीपनारायण मंडल, संजय यादव, धतेल यादव, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे.