दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के सापचाला गांव में बीती रात ननबैंकिंग कंपनियों में काम करने वाले एक एजेंट ने 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आकर खुदकुशी कर ली. मृतक 58 वर्षीय निर्मल साधु पर निवेशक लगातार राशि वापस करने का दवाब बनाये हुए थे, जबकि जिस कंपनी में उन्होंने ग्रामीणों से पैसे लेकर निवेश किया था, वह फरार हो चुकी है. खुद को तकरीबन आधा दर्जन नन बैंकिंग कंपनी से उसने खुद को जोड़ रखा था. एजेंट के रूप में अन्य खातेधारकों की तरह उसने रांगा गांव के शिवरात्रि गोरांई के तीन-तीन आरडी एकाउंट उसने खोले थे.
Advertisement
दुमका : ननबैंकिंग के एजेंट ने की आत्महत्या, निवेशक लगातार दे रहे थे राशि वापस करने का दवाब
दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के सापचाला गांव में बीती रात ननबैंकिंग कंपनियों में काम करने वाले एक एजेंट ने 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आकर खुदकुशी कर ली. मृतक 58 वर्षीय निर्मल साधु पर निवेशक लगातार राशि वापस करने का दवाब बनाये हुए थे, जबकि जिस कंपनी में उन्होंने […]
मियाद पूरी होने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिल रहे थे और कंपनी भाग गयी थी, तब शिवरात्रि गोरांई ने साल भर पहले पहली बार मसलिया थाना में निर्मल साधु के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था. उस वक्त 22 हजार रुपये का भुगतान निर्मल साधु ने किया था. शेष राशि नहीं दे पाने के कारण फिर से शिवरात्रि गोरांई ने पिछले सप्ताह एक और आवेदन थाने में दिया था तथा रुपया दिलाने की गुहार लगायी थी. जिसके बाद एजेंट निर्मल साधु को एक नोटिस भेजकर मंगलवार को थाना बुलवाया गया था.
पेड़ में चढ़ व तार के संपर्क में आकर खत्म की इहलीला
चर्चा है कि निर्मल साधु लगातार तकादे ओर धमकियों से परेशान था. रात को ही ग्यारह हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार जिस आम के वृक्ष से सटकर गुजरी थी, उसी आम के वृक्ष पर चढ़कर उसने बिजली के तार में हाथ व पैर लगा दी, जिससे निर्मल साधु के पैर व हाथ भी जल गया था. इस संबंध में मसलिया थाना के थानेदार महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रांगा गांव के शिवरात्रि गोरांई द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था. समझौता के लिए दोनों पक्ष को मंगलवार को थाना बुलाया गया था. इसके पूर्व घटना घट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement