दुमका : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल ने भाजपा प्रवक्ता कमाल खान के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबूलाल मरांडी न घर के हैं, न घाट के. वे भ्रष्टाचारियों-आतंकवादियों की गोद में बैठने जा रहे हैं.
कौन आतंकवादी-भ्रष्टाचारी है बताये भाजपा : पिंटू
दुमका : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल ने भाजपा प्रवक्ता कमाल खान के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबूलाल मरांडी न घर के हैं, न घाट के. वे भ्रष्टाचारियों-आतंकवादियों की गोद में बैठने जा रहे हैं. श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं को यह […]
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि कौन भ्रष्टाचारी है और कौन आतंकवादी.
उन्होंने कहा कि अपने नौ साल के कालखंड में झारखंड को बरबाद करने में भाजपा ने कोई कसर नहीं रख छोड़ा है. श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री मरांडी ने कभी सत्ता की राजनीति नहीं की. राजनीति की तो विकास की. जनता के हितों की. राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे मंच को देख बौखलाहट में भाजपा के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. यह मंच देश को एक नई राजनीतिक दिशा प्रदान करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement