दुमका : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के राज्य कमेटी की बैठक दुमका में रविवार को समाहरणालय परिसर में एलिजाबेथ मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें यूनियन के महामंत्री सह फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चिंतामणि मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष सह एटक झारखंड की उपाध्यक्ष नमिता गोरायं मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में सितंबर महीने में 2 तारीख को सेविकाओं-सहायिकाओं के देशव्यापी हड़ताल के कार्यक्रम से अवगत कराया गया.
इस आंदोलन के जरिये सेविका-सहायिकाओं की सेवा सरकारीकरण करने, तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय ग्रेड के समान सुविधाएं देने, तब तक 18 हजार रुपये वेतन, तीन हजार रुपये पेंशन तथा 3 लाख रुपये के रिटायरमेंट बेनिफिट देने की मांग पूरजोर तरीके से उठायी जायेगी.बैठक में सुसान्ना हांसदा, एलिजाबेथ सोरेन, मुन्नी हांसदा, शीलवंती मरांडी, मीनू हांसदा, मेरी सोरेन, नीलिमा हांसदा, अर्पणा सरकार, शहनारा खातुन, सहर बानो, एमेली हेंब्रम, सुंदरी मरांडी, पम्पा मल्लाह, माया देवी, कल्पना देवी, अहिल्या माल पहाडिया, शहनाज परवीन, मीरा भगत, बाहामुनी बास्की, असमा खातुन, वसंती देवी, चंदु देवी आदि मौजूद थे.