17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें : बादल

विधायक ने अभिभावक व बाल संसद के साथ बैठक की बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के सुदूर पिछड़ा आदिवासी बहुल इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के उद्देश्य से विधायक बादल पत्रलेख ने शनिवार को मध्य विद्यालय गरडा में अभिभावक व बाल संसद के साथ रजन स्कूल परिसर में बैठक की. जिसमें बादल ने अभिभावकों से […]

विधायक ने अभिभावक व बाल संसद के साथ बैठक की

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के सुदूर पिछड़ा आदिवासी बहुल इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के उद्देश्य से विधायक बादल पत्रलेख ने शनिवार को मध्य विद्यालय गरडा में अभिभावक व बाल संसद के साथ रजन स्कूल परिसर में बैठक की. जिसमें बादल ने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. कहा, शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें. बिना बेहतर शिक्षा के समाज में बदलाव की कल्पना नहीं की जा सकती.
परिवार बच्चों का प्रथम पाठशाला होता है. उसे शिक्षा के महत्व से अवगत कराये. विधायक ने कहा स्कूल चलें चलायें अभियान की सफलता के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. वहीं बीइइओ दिनेश उपाध्याय एवं प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना कार्यक्रम का लक्ष्य है. कार्यशाला का संचालन शिक्षक नीलम कुमार झा ने किया.
बच्चों का नामांकन कराया. राजकीय मध्य विद्यालय सहारा में विधायक बादल पत्रलेख एवं शेखर सुमन ने 22 बच्चों का नामाकंन कराकर स्कूल चलें चलायें अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर दिवाकांत पत्रलेख, विरेंद्र यादव, डा घनश्याम यादव, महेंद्र यादव, मुकेश यादव, महेंद्र यादव, शालिग्राम यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष रामजीवन सिंह, सत्या यादव, अनुज मंडल, रजनीश कुमार, प्रभाकर यादव, सुधांशु कुमार राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें