Advertisement
बगैर सहमति के नहीं होगा भूमि अधिग्रहण
दुमका. मुख्य सचिव ने की रायशुमारी दुमका : भूमि अधिग्रहण मसले पर सुझाव प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव राजीव गौवा की अध्यक्षता में गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में भूमि अधिग्रहण पर वास्तविक हितधारकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त किया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे […]
दुमका. मुख्य सचिव ने की रायशुमारी
दुमका : भूमि अधिग्रहण मसले पर सुझाव प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव राजीव गौवा की अध्यक्षता में गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में भूमि अधिग्रहण पर वास्तविक हितधारकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त किया.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार का यह स्पष्ट रूख है कि बिना सहमति के कोई भूमि अधिग्रहण नहीं होगा. वास्तविक रैयतों की सहमति एवं उनके हित के अनुरूप सरकार भूमि अधिग्रहण के विषय में निर्णय लेगी.
अपने सुझाव डीसी को दे सकते हैं : उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद भी ग्राम प्रधान, पंचायत मुखिया, किसान आदि अपने सुझाव अपने-अपने जिले के उपायुक्तों को दे सकते हैं.
सरकार कोई भी निर्णय लेने से पूर्व उन सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी. मुख्य सचिव ने कहा कि आम जनता से संवाद स्थापित कर उनके विचारों को जानने के बाद ही यह समिति अपना सुझाव सरकार को सौंपेगी. इससे पूर्व दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने भूमि अधिग्रहण के दर आदि पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा ने किया.
कार्यक्रम में खनन विभाग के अपर मुख्य सचिव उदय प्रताप सिंह, राजस्व भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन, उद्योग निदेशक के रवि कुमार, भूमि सुधार विभाग के निदेशक राजीव रंजन, उप महानिरीक्षक निबंधक दीपेन्द्र मणि ठाकुर, प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्र, डीआईजी देव बिहारी शर्मा पुलिस, गोड्डा डीसी हर्ष मंगला, देवघर डीसी अरवा राजकमल, पाकुड़ के डीसी मिश्रा, साहिबगंज के उमेश प्रसाद सिंह, जामताड़ा केके शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी दुमका विपुल शुक्ला तथा एसडीओ जिशान कमर उपस्थित थे.
इन बिंदुओं पर आये विचार
गेट पर रोका, हंगामा
भूमि अधिग्रहण को लेकर रायशुमारी के उद्देश्य से आयोजित की गयी बैठक में आमंत्रण के बावजूद प्रवेश करने से रोके जाने पर भी खूब बवाल हुआ. दरअसल इंडोर स्टेडियम के गेट पर तैनात दुमका बीडीओ दिलीप कुमार महतो ने सांसद प्रतिनिधि और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, जिप सदस्य शिव कुमार बास्की सहित कई जन प्रतिनिधियों को गेट पर रोक दिया था. आरोपों के मुताबिक इन्हें टाइम ओवर-गो बैक… कह दिया गया था.
इसके बाद झामुमो नेताओं व अन्य जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया. मनाने के लिए पहले डीपीआरओ, फिर डीसी पहुंचे. काफी अनुरोध के बाद वे अंदर आये, तो मुख्य सचिव राजीव गौवा ने भी गेट पर से लौटाये जाने पर खेद जताया. दुबारा बैठकर मुख्य सचिव सहित अन्य ने लोगों की बातें सुनी. सुझावों को गंभीरता से लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement